सदी के पार

सदी के पार

रेत की तासीर
में है आंच,
बारिश
धूप की है
मैं नदी के पार
जाना चाहता हूँ।

मैं कोई
पाषाण का टुकड़ा नही हूँ
आदमी हूँ ,
आदमी हूँ इसलिए
संवेदना में हांफता हूँ।
हांफ कर कुछ पल
ठहरने को भला तुम
हार का पर्याय
कैसे मान लोगे ।

मैं शिशिर का
ठूंठ , पल्लवहीन
पौधा भी नही हूँ
बीज हूँ
मुझमें उपजने की
सभी संभावना
मौजूद हैं जब,
क्योँ करूँ स्वागत
किसी बांझे दशक का।
मैं सदी के
पार जाना चाहता हूँ ।

0 टिप्पणियाँ: